छत्तीसगढ़
6 महीने के बच्चे का अपहरण मामला, पुलिस को मिला क्लू, मौके के लिए रवाना

शिवेंदु@दंतेवाड़ा। पोंदुम गांव से 6 महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। जिसका सुराग मिल चुका है। बच्चे की लोकेशन धमतरी के केरेगांव बता रही है। जिसके बाद दंतेवाड़ा पुलिस परिजन को लेकर मौके के लिए रवाना हुई। एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है।