Dantewada: बैलाडीला में धूमधाम से मनाया जा रहा आदिवासी दिवस, पूजा अर्चना के साथ निकाली गई रैली,

दंतेवाड़ा। (Dantewada) जिले के बैलाडीला में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। बैलाडीला खदान में विराजमान नन्दरद देव और पिटोडमेटा और अपने सारे इष्ट देवी देवताओं की आदिवासियों ने पहले पूजा अर्चना की। इसके बाद ध्वजारोहण किया। जिसके बाद नारा बुलंद किया। (Dantewada) जिसमें उन्होंने कहा कि ,”एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान”, इसी तरह दंतेवाड़ा, गीदम, बचेली और समस्त ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से बनाया जा रहा है।

Haryana: जानवरों जैसा सलूक!, 10 साल से परिवार ने बेड़ियों में जकड़ कर रखा…जब मामला आया सामने…

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी वेशभूषा और अस्त्र शस्त्र के साथ बाइक रैली निकाली गई।  इसी तरह पूरे जिले में धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। (Dantewada) एनएमडीसी किरंदुल के अधिशासी निदेशक र गोविंद्रजन ने ध्वजारोहण कर सभा को संबोधित किया।

Corona Vaccination: ऐसे हराएंगे कोरोना को!… राजधानी में एक वैक्सीनेशन सेंटर…..और वैक्सीन के इंतजार में लगी लंबी लाइन…

एसपी ने हमला होने की आशंका की जाहिर

ये वहीं रास्ता है जहां दो दिन पहले अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार के बड़े भाई पर हमला किया था। जिनकी हालत अब भी नाजुक है। इसी सब को देखते हुए एसपी ने हमले की आशंका जताई है। क्यों कि आदिवासी उसी रास्ते से अपनी शोभा यात्र निकाल रहे हैं। कम से कम 2000 की तादाद में ग्रामीण रैली में उपलब्ध है।

Exit mobile version