दंतेवाडा

Dantewada के भोगेंद्र बघेल ने रैप सॉन्ग गाकर सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, जमकर हो रही बच्चे की तारीफ

दंतेवाड़ा। (Dantewada)  नक्सल प्रभावित इलाके के दो बच्चों का एक रैप सॉन्ग वायरल हो रहा है. इन रैप को सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है.

(Dantewada)रैप सॉन्ग गाने वाला भोगेंद्र बघेल दंतेवाड़ा जिले का है. अब तक सोशल मीडिया में 10 हजार लोगों ने इस गाने को देख चुके हैं. लोग सोशल मीडिया पर जमकर बच्चों की तारीफ कर रहे हैं.

भोगेंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया में उसका जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 4 साल पुराना है. उस वक्त वह 6 साल का था और प्राइमरी स्कूल में पढ़ते समय स्कूल की आंगनबाड़ी केंद्र में उसने वह गाना गाया था.

Bilaspur: दागी पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, 16 हुए लाइन अटैच, कार्रवाई के बाद विभाग में मचा हड़कंप, एसपी ने की कार्रवाई

(Dantewada)भोगेंद्र ने कहा कि यह गाना 4 साल पुराना है और वह गाने का पहुत शौकीन है. वहीं, भोगेंद्र से पूछा गया कि उन्हें उसके लिए कहां से प्रेणा मिली, तो उन्होंने कहा कि उसका बड़ा भाई बचपन से ही गाने का शौकीन है. वह रैप लिखता और गिटार बजाता है, जिसको देखते हुए उसे प्रेरणा मिली है. वह 4 साल की उम्र से रैप गाने लगा था और जब भी तीज-त्योहार आते हैं, तो गणेश पूजा, दुर्गा पूजा में वह स्टेज पर रैप गाया करता है.

Related Articles

Back to top button