Dantewada: शहीदी सप्ताह के पहले दिन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, इधर 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Khabar36 Media
Maoists Issued Press Note
दंतेवाड़ा। (Dantewada) जिले में शहीदी सप्ताह के पहले दिन पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। 5 लाख के इनामी नक्सली हांदा कर्रा मंडावी को पुलिस ने पकड़ा है। जियाकोड़ता के जंगल से उसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली मिलिशया कमांडर इन चीफ है।
(Dantewada) इधर एक लाख के इनामी नक्सली समेत 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किय़ा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर तथा लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया.