देश - विदेश

संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम की सूचना, यात्रियों में मचा हड़कंप

गोंडा। उत्तर प्रदेश गोंडा में ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। बम की सूचना के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वाड के साथ ट्रेन की सघन चेकिंग की है। हालांकि, ट्रेन में चेकिंग के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ट्रेन डेढ़ घंटा विलंब के बाद के बाद रवाना हुई है।

प्लेन में बम की धमकी देने वाला गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने बम विस्फोट की झूठी धमकी देने वाले आरोपी को नागपुर से पकड़ लिया है। आरोपी ने देश भर के विमानों में बम धमाके होने के अफवाह से हड़कंप मचा रखा था। आरोपी का नाम जगदीश उईके है, जिसने केंद्रीय मंत्री सहित देशभर की विमान कंपनियों को ईमेल भेजकर बम धमाके होने की अफवाह फैलाई थी। उईके ने देश में दिवाली से पहले 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 30 स्थान पर विस्फोट करने की ईमेल से धमकी दी थी। पुलिस ने उसे देर रात नागपुर से गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button