
संदेश गुप्ता@धमतरी. गंगरेल बांध के करीब एक दंतैल हाथी पहुंच गया है. डाँगीमाचा गांव के जंगल में हाथी मौजूद है. वनविभाग ने इलाके में मुनादी कराई.
लोगो को सावधान रहने की सलाह दी है. किसी प्रकार की मानहानि नहीं हुई है. हाथी की मौजूदगी की सूचना पर डांगीमाचा,खिरकीटोला,बेलतरा,सोरम,कसावाही,तुमराबहार, विश्रामपुर, तुमाबुजुर्ग अलर्ट पर रखा गया है.