दलित दूल्हे का बग्गी पर निकला बारात: तो भड़के दबंग, दी दर्दनाक सजा

दमोह। शादी में दलित दूल्हे को बग्गी पर बिठाकर बारात निकालना दबंगों को नागवार गुजरा. दलित दूल्हे की बारात बग्गी पर निकाले जाने से दबंग ठाकुर समाज के लोग नाराज़ हो गए. और उनके लौटते ही बग्गी चालक राहुल रजक, जगदीश और कृष्णा रजक पर हमला कर दिया. इसके साथ ही युवाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और उनके वाहन में भी तोड़फोड़ भी की गई.
पहले से दे रखी थी धमकी
आपको बता दे कि ठाकुर समाज के इन दबंगों ने पहले ही बग्गी वाले को धमकी दी थी कि दलित दूल्हे को बग्गी पर न बिठाया जाए, लेकिन कुछ स्थानीय नेताओं ने बग्गी वालों को सुरक्षा का भरोसा देकर बारात निकालने के लिए मना लिया.
पुलिस में गई शिकायत
घायल बग्गी चालकों ने किसी तरह बचकर जबलपुर नाका पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.