रायपुर

Raipur पहुंची डी पुरंदेश्वरी, भाजपा की दीपावली मिलन समारोह में होगी शामिल, मुख्यमंत्री के बयान पर किया पलटवार, कहा- यह वक्त बताएगा कि कौन स्ट्रांग है और कौन कमजोर

रायपुर। (Raipur) बीजेपी के दीपावली मिलन समारोह के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर नहीं, चुनाव के समय जो जनता से वादे किए थे उसको लेकर पदयात्रा निकाले। कांग्रेस, बेरोजगारी भत्ता, शराबबंदी के वादे अब तक पूरे नहीं हुए है। इसके लिए भी कांग्रेस को पदयात्रा निकलना चाहिए।

(Raipur) शराब माफियाओं की प्रदेश में सक्रियता को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में शराब माफिया, रेत माफिया बेहद सक्रिय है। (Raipur) जिसकी जानकारी जनता को देनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव में कुछ ही समय बाकी है। यह वक्त ही बताएगा कि कौन स्ट्रांग है और कौन कमजोर।

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारिणी होने के बाद प्रदेश में कार्यकारिणी की जाती है.कल हमारी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक है. छत्तीसगढ़ भाजपा से लोग अब जुड़ रहें है.ये साफ दर्शा रहा है. लोग भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button