मध्यप्रदेश

रिसाव के कारण सिलेंडर में आग धधकी, बम की तरह फटा, 5 लोग झुलसे

कटनी

जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के विलायतकला गांव में बस स्टैंड के पास यादव टी स्टाॅल होटल के सिलेंडर में आग लग गई। कुछ ही समय बाद होटल में रखा दूसरा सिलेंडर बम की तरह ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहां पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। सोशल मीडिया में सिलेंडर के ब्लास्ट होने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस हादसे में पांच लोग झुलसे हैं, जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

होटल में सिलेंडर फटने के बाद घटना पर मौजूद लोग उसके चपेट में आ गए। जो कुछ दूर रहे वो भागकर जान बचाते नजर आए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर अवस्था में इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button