रायपुर
Raipur के टिकरापारा इलाके में फैली सनसनी, अधेड़ की गला घोंटकर हत्या, पुलिस प्रापर्टी विवाद की जताई आशंका

रायपुर। (Raipur) राजधानी में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अब टिकरापारा इलाके में 55 साल की महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। महिला का नाम शकुंतला यादव है। जो टिकरापारा पटेल चौक निवासी है।
जानकारी के मुताबिक (Raipur) महिला को आखिरी बार दोपहर के वक्त देखा गया था। इसके बाद वो एक बार भी कमरे से बाहर नहीं आई। मृतिका के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा लगातार अपनी मां को फोन करता रहा। लेकिन मां ने फोन का जवाब नहीं दिया। (Raipur) जिससे घबराकर बड़ा बेटा पटेल चौक स्थित अपने घर पहुंचा। जहां उसने अपनी मां का कमरे में पड़ा शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ दिख रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।