छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
कैफे में सिलेंडर ब्लास्ट, शार्ट सर्किट बनी आग की वजह…

कमलेश हिरा@कांकेर। जिला मुख्यालय के सेन चौक स्थित कैफे में आग लगी है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि आग की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से पूरी दुकान जलकर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक कांकेर सेन चौक के कैफे में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरी दुकान को अपनी जद में ले लिया। जिससे पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। राहत की बात यह थी कि किसी भी प्रकार की नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू किया गया।