मोन्था तूफान का छत्तीसगढ़ में असर: 27 जिलों में अलर्ट, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चक्रवात मोन्था का असर लगातार बढ़ रहा है। रायपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 27 जिलों में अलर्ट जारी किया है, जिनमें 10 जिलों को ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम और मुंगेली शामिल हैं। वहीं, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बस्तर संभाग में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। दक्षिणी जिलों — बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर में इसका प्रभाव ज्यादा रहेगा। मंगलवार को अंबिकापुर और रायगढ़ में जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
बेमौसम बारिश से धान की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखें। इस अक्टूबर में अब तक औसत से 59% ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। आने वाले दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है।





