Cyclone: तूफान यास का मंडराता खतरा! बंगाल-ओड़िशा में अलर्ट, NDRF की टीम तैनात

नई दिल्ली। (Cyclone) तौकाते के बाद चक्रवाती तूफान यास का खतरा पूर्वी तटीय क्षेत्रों में मंडरा रहा है. ये तूफान बंगाल की खाड़ी से उठेगा. जिसके बाद 24 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य क्षेत्र में बना निम्न दबाव का क्षेत्र भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास  से निपटने के लिए तैयारियां जारी हैं.

सुपर साइक्लोन यास से निपटने के लिए कोलकाता में शहर के 74 पंपिंग स्टेशन की जांच की गई है. वहीं, ओडिशा के 8 जिलों में चक्रवात यास को लेकर रेड वार्निंग जारी की गई है. ओडिशा-बंगाल (Odisha-Bengal) में NDRF की टीमों को तैनात किया गया है. केंद्र सरकार चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को चक्रवात यास को लेकर समीक्षा बैठक भी की जिसमें अमित शाह (Amit Shah) शामिल रहे.

Exit mobile version