छत्तीसगढ़दुर्ग

सावधान…विदेश में बैठे साइबर ठग ने बीएसपी कर्मी को लगाया चूना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दुर्ग। विदेश में बैठे साइबर ठग ने बीएसपी कर्मी को ट्रेडिंग में 35 प्रतिशत लाभ का झांसा देकर फर्जी डीमेट एकाउंट खुलवाकर 35 लाख 70 हजार रुपए ठग लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। 

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-5 निवासी बीएसपी कर्मी श्याम कुमार जे पिल्लई ने ठग के खिलाफ शिकायत की है। जिसके अनुसार ट्रेडिंग के लिए उसके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने कॉल किया। उसने झांसा दिया कि वाट्सऐप ग्रुप बनाकर ट्रेडिंग करने पर 35 प्रतिशत का लाभ होगा। उसके झांसे में आकर श्याम कुमार डीमेट एकाउंट खुलवा लिया। पहले एक लाख जमाकर ट्रैडिंग की शुरुआत की। ठग ने विश्वास जीतने के लिए एक लाख रिटर्न किया। इसके बाद श्याम कुमार ने पार्ट में 35 लाख 70 हजार ट्रेडिंग में लगा दिया। ठग ने पैसा नहीं लौटाया। यह रकम उसने लोन लेकर इनवेस्ट किया। लेकिन ठग ने पूरी रकम वापस नहीं किया। तब श्यामकुमार को ठगी का एहसास हुआ। मोबाइल नंबर को चेक किया तो इंग्लैण्ड का निकला। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Related Articles

Back to top button