छत्तीसगढ़क्राईम

साइबर टीम की कार्रवाई, अवैध शराब का कर रहे थे निर्माण, पुलिस ने दबिश देते हुए बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़

खैरागढ़। जिला पुलिस की साइबर टीम ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। सरकारी शराब जैसे धड़ल्ले से दिखने वाले अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। पूरा मामला खैरागढ़ जिले के गंडई थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को नर्मदा गांव में नकली शराब बनाने की सूचना मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिर्जा वारिश बेग के घर में दबिश दी, जहां मौके पर समीर और सुखुराम को अवैध शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जो खुलासे किये उससे पुलिस के भी होश उड़ गए.फिलहाल पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विभिन धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस अब नकली लेबल और ढक्कन उपलब्ध कराने वाले अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है.

Related Articles

Back to top button