कटक वनडे : भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

मुंबई। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मैच रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. यह मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमा लिया है. इससे पहले नागपुर वनडे भी भारतीय टीम ने 4 विकेट से ही जीता था.

कटक वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 305 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 44.3 ओवर में ही मैच जीत लिया. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 7 छक्के और 12 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 132.22 का रहा.

Exit mobile version