IAS ने काटी हाथ की नस, देर रात खून से लथपथ हाथ लेकर पहुंचे हॉस्पिटल, आत्महत्या की खबर के बाद से चर्चाएं तेज
छिंदवाड़ा. जिले में बुधवार देर रात अमरवाड़ा के प्रभारी एसडीएम, आईएएस अभिषेक सर्राफ को हाथ की नस को काट लिया. खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल पहुंचे। 3.50 इंच का घाव उनके हाथ में पाया गया है। ड्यूटी डॉक्टर ने चोट को सेल्फ इंफ्लेक्टेड बताया है, जिसके कारण इस घटना की चर्चा जोरों पर है।
इलाज के दौरान इमरजेंसी वार्ड में सुविधाओं की कमी को लेकर SDM नें नाराजगी जाहिर करते हुए डॉक्टरों कों आड़े हाथ लिया। इस खबर की सूचना मिलते ही काफ़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल में इकट्ठे हो गए। एक आईएएस नें इस तरह का गंभीर कदम क्यों उठाया इसकी चर्चा जोरों पर है. अभी तक घटना कों स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है. प्रशासनिक महकमा भी शॉक्ड है।
कौन हैं IAS अभिषेक सराफ
29 साल के अभिषेक सराफ 2019 बैच के आईएएस हैं एवं वर्तमान में अमरवाड़ा एसडीएम के प्रभार में है। एक नौजवान आईएएस अधिकारी के इस मामले को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है और अभी तक कोई भी संबंधित अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है।