संस्कृति मंत्री ने सिरपुर महोत्सव का किया शुभारंभ

मनीष सरवैया@महासमुंद। महानदी के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ महतारी चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। विकास योजनाओं और विभागीय गतिविधियों पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कलाकारों को सम्मानित किया। मंत्री भगत और अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम डंडा नृत्य का आनंद लिया ।

कार्यक्रम की संबोधित करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सरकार बनने के बाद सरकार हर तरफ़ विकास के काम कर रही है। किसान हित फ़ैसले ले रही है ।यहाँ किसान खुशहाल है। धान की बम्पर ख़रीदी की गयी है। किसान की जेब में पैसा आया है। किसान तरक़्क़ी करेगा तभी छत्तीसगढ़ और आगे बढ़ेगा। गढ़बो छत्तीसगढ़ का सपना पूरा होगा।

सरकार लोक कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही है । हर किसी को अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए।सिरपुर लोगों की आस्था और श्रद्धा का केन्द्र है। दूर-दूर से लोग यहां आकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हैं और इस महोत्सव में व्यापारी जरूरत के सामग्रियों का क्रय भी करते हैं।


Exit mobile version