Uncategorized

इस शहर में नहीं होगा सीयूईटी यूजी, टल गई परीक्षा, ये है नई तारीख

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 मई को दिल्ली में होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित कर दी है. इसके अलावा शेष शहरों में परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगी. एनटीए ने इसको लेकर एक नोटिस जारी की है. एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि 15 मई को दिल्ली में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट का आयोजन किया जाना था. लेकिन अज्ञात कारणों से इसे स्थगित किया जा रहा है. अब इसका आयोजन 29 मई को किया जाएगा. हालांकि गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा सहित देश और विदेश के अन्य सभी शहरों में परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही होगी. साथ ही दिल्ली में भी 16, 17 और 18 मई को निर्धारित परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

13 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा सीयूईटी यूजी 2024 के लिए 13 लाख 47 हजार आवेदन हुए हैं. परीक्षा का आयोजन देश और दुनिया के 379 शहरों में किया जाएगा. जिसमें से 26 शहर विदेश के हैं. एनटीए ने अभी 15 मई से 18 मई तक की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जिसे ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button