Corona Update: देश में 60,471 नए केस, 75 दिनों में सबसे कम, 2726 मरीजों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। (Corona Update) देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नये मामले दर्ज किए, जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं।
इस बीच सोमवार को 39 लाख 27 हजार 154 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। (Corona Update) देश में अब तक 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 072 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 60,471 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गया। इस दौरान एक लाख 17 हजार 525 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 59 हजार 980 कम होकर नौ लाख 33 हजार 378 रह गये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2726 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 77 हजार 031 हो गयी है।