
रायपुर। अमित शाह के बार बार दौरे को लेकर मुख्यमंत्री बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दो महत्वपूर्ण विंग ED और IT है।
दोनों का भरपूर उपयोग छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। फिर भी दाल गलने वाली नहीं है। नीचे इनका साफ है, ऊपर इनका ठीक-ठाक नहीं है। उसे ठीक से संयोजित करने के लिए बार-बार आ रहे हैं।
सदन में विपक्ष के कम संख्या बल को लेकर सीएम ने कहा कि विपक्ष अपनी बात कैसे रखता है वह महत्वपूर्ण होता है, कम संख्या बल नही। विपक्ष संख्या बल महत्वपूर्ण तब होता है जब बजट सत्र में अनुदान मांगों पर वोटिंग हो। इस कार्यकाल में 71 और 19 का रेशियो रहा है, कोई संभावनाएं दूर-दूर तक नहीं थी।