ChhattisgarhStateNews

CRPF जवानों ने K9 डॉग ‘रोलो’ को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ की 228वीं बटालियन के जवानों ने अपने बहादुर साथी K9 डॉग रोलो को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। रोलो ने लंबे समय तक नक्सल ऑपरेशनों में सक्रिय भूमिका निभाई थी और कई बार जवानों की जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।

हाल ही में एक ऑपरेशन से लौटते समय रोलो और उसका हैंडलर जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे, तभी उन पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। हमले में रोलो को कई डंक लगे जिससे वह एनाफिलेक्टिक शॉक का शिकार हो गया। इलाज की कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रोलो की बहादुरी और सेवाभाव को याद करते हुए, सीआरपीएफ जवानों ने उसे सलामी दी और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। जवानों ने उसकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस भावुक क्षण में कई जवानों की आंखें नम हो गईं।

Related Articles

Back to top button