दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है. इस घटना में CRPF का एक जवान घायल हो गया है. ब्लास्ट उसूर थाना क्षेत्र के गलगम के पास हुआ है. घायल जवान दीपक पासवान CRPF 168 बटालियन का है. सर्चिंग के दौरान आईडी की चपेट में जवान आया है. जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे. उसूर थाना क्षेत्र का मामला है.
IED ब्लास्ट में CRPF का जवान घायल, सर्चिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट
