छत्तीसगढ़
CRPF कोबरा बटालियन पर फायरिग, 3 जवान घायल, एक महीने पहले खोला गया है कैंप

सुकमा। एलमागुंडा में CRPF कोबरा बटालियन का कैंप पर नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी। कुछ दिनों पहले कैंप ओपन हुआ है. घायल जवानों की पहचान हेमंत चौधरी, बसप्पा रमेश और ललित भाग के रूप में हुई है।
बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा घायल जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जायेगा.
माओवादियों की और से हुई फायरिग में 3 जवान घायल हो गए. दोनों ओर से हुई फायरिंग के कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग निकले। घटना सुबह 6.10 बजे की है। वारदात चिंतागुफा क्षेत्र में हुई है।