छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: पद का दुरुपयोग! जांच के लिए केंद्र में लगी थी लंबी लाईन, इधर VIP ट्रीटमेंट के लिए नगर पालिका अधिकारी की डॉक्टर से गुंडागर्दी, CMHO को लिखा पत्र, कहा- मुझे पद से हटा दीजिए

कोटा। (Chhattisgarh) वीआईपी ट्रीटमेंट की डिमांड लिए पहुंची रतनपुर नगर पालिका अधिकारी की गुंडागर्दी से परेशान डॉक्टर ने CMHO को पत्र लिखा है। पत्र में डॉक्टर ने उल्लेखित किया है कि वीआईपी लोग आकर परेशान करते हैं. आम लोग लाइन में लगे रहते हैं। ऐसे में आप मुझे प्रभार से हटा दीजिए।

(Chhattisgarh) जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को जांच के लिए लंबी लाइन लगी थी. (Chhattisgarh) लाइन में 93 लोग वेटिंग में थे। इधर नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह ठाकुर दोपहर 12 बजे के करीब अपने परिजनों के साथ केंद्र पहुंच गई, और डॉ. अविनाश सिंह पर जांच के लिए दबाव बना लगें।

तब उन्होंने आग लोगों को हवाला देते हुए और अत्यधिक भीड़ की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार होने की वजह से स्टॉफ की कमी हैं. ऐसे में जल्दी कोरोना टेस्ट नहीं हो सकता है। इसके बाद नगर पालिका अधिकारी के द्वारा गुडागर्दी की गई।

Related Articles

Back to top button