तेज बारिश/तुफान एवं ओलावृष्टि के कारण 231 बटालियन मुख्‍यालय की महत्‍वपूर्ण आधारभूत संरचना क्षतिग्रस्त , जवान हुए परेशान

दंतेवाड़ा। 17 मई को शाम के समय लगभग 6 बजे 231 बटालियन मुख्‍यालय जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा में तेज बारिश/तुफान एवं ओलावृष्टि के कारण जवानों के रहने वाली बैरक, बाथरूम, मैस स्‍टोर, कैंटीन व एम०टी० पार्क एवं सरकारी सम्‍पत्ति को भारी नुकसान पहुँचा है। मौके पर बटालियन में मौजूद सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍ड़ेंट द्वारा क्षतिग्रस्‍त हुए ईमारतों का मुआयना किया। जान माल व संपत्ति के नुकसान का जायजा लिया। बड़े सौभाग्‍य की बात है इतने भीषण तुफान में सभी जवान सुरक्षित है । संपत्ति के नुकसान का आकलन कर उसकी सूचना वरिष्‍ठ अधिकारियों को भी दी गई। कमाण्‍डेंट महोदय ने जवानों के लिए आवश्‍यक सुविधा उपलब्‍ध करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों से पत्राचार भी किया।


Exit mobile version