अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने की मरीज की हत्या, 4 गोलियां मारीं

पटना। पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। अस्पताल में इलाज करवा रहे एक मरीज की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक का नाम चंदन मिश्रा है, जो एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वह पटना के बेऊर जेल में बंद था और इलाज के लिए 15 दिन की पेरोल पर बाहर आया था। उसकी पेरोल 18 जुलाई को खत्म होने वाली थी।
चंदन मिश्रा गुरुवार को पारस अस्पताल में इलाज करा रहा था, तभी 4 बदमाश अस्पताल के अंदर घुस आए और उसे 4 गोलियां मार दीं। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चंदन मिश्रा को 2011 में बक्सर में हुए केसरी नामक व्यापारी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।
2020 में पटना हाईकोर्ट ने चंदन मिश्रा और एक अन्य आरोपी शेरू सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।