देश - विदेश

Corona का कहर, अस्पताल में बेड की कमी, अधिकारी ने कही ये बात

नई दिल्ली। (Corona) देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) फिर से अपना कहर बरपा रहा है. अब नागपुर से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है, जहां बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में बेड की कमी हो गई है.

नागपुर GMC के मेडिकल अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल में 600 बेड्स हैं लेकिन उनमें से 90 बेड्स बेसमेंट में हैं. इन बेड्स को ड्रेनेज की दिक्कत के कारण बंद किया गया है, (Corona) हम अभी तक हाईकोर्ट (HighCourt) की इजाजत का इंतजार कर रहे थे. अब बीते दिन हमें बेड्स मिल पाए हैं.

(Corona) आपको बता दें कि नागपुर (Nagpur) देश के उन दस जिलों में शामिल है, जहां सबसे अधिक एक्टिव केस हैं. बीते दिन भी यहां जिले में करीब 3700 नए केस दर्ज किए गए, जो अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है. मौजूदा वक्त में नागपुर में 34 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.

Related Articles

Back to top button