क्राईम

Crime: पैसों की लेनदेन को लेकर युवक पर हमला, आरोपियों ने बुलाकर चाकू से किया हमला….गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर।  (Crime) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है. घटना के पीछे की वजह पैसे की लेनदन को बताया जा रहा है. फिलहाल घायल युवक अस्पताल में भर्ती है. मामले से जुडे दोनो आरोपी फरार बताए जा रहे है.

(Crime) बीती शाम गोधनपुर के वसुंधरा विहार निवासी घायल आशीष पाण्डेय को आरोपी विकास सोनकर और सूरज घसिया ने लुचकी घाट के पास बुलवाया. इस दौरान आरोपियों ने चाकू निकालकर आशीष के गले पर वार कर दिया. इस घटना में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया. (Crime) आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल आशीष पांडये के गले की चोट के बाद भी घर पहुंच गया. जहां पहुंचकर परिजनो को आप बीती बताई. घटना की शिकायत कोतवाली थाने मे दर्ज कराई गई.

Chhattisgarh: बिजली की औसत दरों में बढ़ोतरी…. पूर्व मंत्री ने कहा- आमजनता को लूट रही छत्तीसगढ़ सरकार

पुलिस ने पीडित की शिकायत पर दोनो आरोपी विकास सोनकर औऱ सूरज घसिया के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, और कोतवाली पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button