छत्तीसगढ़रायपुर

अंधविश्वास में आकर धोखाधड़ी की शिकार हुई महिला, एक माह तक लाल कपड़े में बांधकर रकम दुगनी करने का दिया था झांसा,75 लाख से अधिक जेवर और नगदी पर हाथ साफ

रायपुर। राजधानी रायपुर में धोखाधड़ी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। महिला का 75 लाख से अधिक का जेवर और नगदी लेकर बंटी और बबली फरार हो गए। महिला को रकम दुगनी करने का झांसा देकर जेवर और नगदी को लाल कपड़े में बांधकर अलमारी में 1 माह के लिए रखने के लिए कहा गया। बंधे लाल कपड़े को 1 माह बाद खोला गया, तो यह देखकर महिला के होश उड़ गए . जिसमें से जेवर और नगदी गायब थे। पूरा मामला पुरानी बस्ती थाने का है ।

मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती निवासी 52 वर्षीय महिला ने पुरानी बस्ती थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि आरोपी आशुतोष व आरती से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में मुलाकात हुई थी । आरोपियों ने महिला को अंधविश्वास में रखते हुए नगदी और जेवरात को लाल कपड़े में बांधकर एक महीने तक रखने के लिए कहा। जैसे ही एक माह बाद लाल कपड़े को खोला गया तो महिला के होश उड़ गए क्यूंकि नगदी और जेवरात गायब हो गए थे । बताया जा रहा है कि आरोपी उज्जैन से रायपुर महिला के घर आए थे और षडयंत्र रच कर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र रचने ,धोखाधड़ी करने के धाराओं सहित विभिन्न एक्ट के तहत अपराध पंजीयन कर तलाश में जुटी ।

Related Articles

Back to top button