क्राईम
Crime: 3 हत्याओं से दहला गांव, सभी एक ही परिवार के, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़। तीन हत्याओं से गांव दहल गया है. बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस थाना कापू के अंतर्गत ग्राम चाल्हा के धवईडांड मुहल्ले में एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या की गई है। घटना को आज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है. इस अंधे कत्ल की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है. कापू पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस घटना के तार जोड़ने और हत्यारों की पहचान में लग गई है।