क्राईम
Crime: उंगली की ड्रेसिंग कराने गया था युवक, बाद में मिली लाश… चेहरा कुचलकर युवक बेरहमी से हत्या

उन्नाव। यूपी के उन्नाव में एक युवक का सिर कुचलकर कर हत्या कर दी गई. युवक अपने घर से उंगली में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने की बात कह कर निकला था, मगर देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा. जब पत्नी ने फोन किया तो उसे किसी और ने उठाया और बताया कि उसकी हत्या हो गई है. घटना सगवर थाना क्षेत्र की है.
हत्या किस वजह से और किसने की ये अभी साफ नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
घर से तकरीबन एक किलोमीटर दूर देवराहार और लालमन खेड़ा के बीच उसकी खून से सनी लाश देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि किसी से उसकी कोई रंजिश नहीं थी.