UP: हाथरस की बेटी से छेड़छाड़, विरोध पर पिता की हत्या, अब सीएम ने दिये ये सख्त आदेश

हाथरस। (UP) जिले में बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या कर दी गई. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने का आदेश दिया है.
मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
(UP) जानकारी के मुताबिक गांव नौजरपुर निवासी अमरीश पुत्र जगदीश शर्मा की गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. (UP) सोमवार की शाम गौरव शर्मा उर्फ़ गोलू व उसके तीन साथियों द्वारा हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जब वह अपने खेत पर मजदूरों से आलू की खुदाई करा रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली सासनी पुलिस और पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर के साथ एसपी विनीत जायसवाल ने घटनस्थल गांव नौजरपुर पहुंचकर मौके का मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है.