Congress प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, पीएल पुनिया कल पहुंचेंगे रायपुर, सप्तगिरी बुधवार को आएंगे राजधानी, मोहन मरकाम ने कहा- 14 नवंबर को देश मे बढ़ती महंगाई के खिलाफ शुरू होगी यात्रा

रायपुर। कांग्रेस (Congress) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया कल रायपुर पहुंच रहे हैं। पुनिया के अलावा प्रभारी सचिव सप्तगिरि भी बुधवार को राजधानी रायपुर में होंगे।
वह रायपुर से दुर्ग जाएंगे। कांग्रेस(Congress) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि यह बैठक बुधवार को दुर्ग जिले के राजीव भवन में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में बढ़ती प्रदेश के राजनीतिक विषयों के अलावा देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष के आंदोलन के सम्बंध में चर्चा की जाएगी।
मरकाम ने यह भी बताया कि 14 नवंबर को देश मे बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ भिलाई से कांग्रेस एक पद यात्रा शुरू करेगी। जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे ।उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस (Congress) की पदयात्रा प्रदेश के सभी 307 ब्लॉकों में आयोजित की जाएगी।