Crime: बकरी चुराने की कोशिश करने वाले बदमाशों का पीछा कर रहे थे सब इंस्पेक्टर, बदमाशों ने की हत्या, सीएम ने 1 करोड़ रुपए के मुआवजे का किया ऐलान

चेन्नई। (Crime) बकरी चुराने वालों को पकड़ने की कोशिश करने वाले सब इंस्पेक्टर की कुल्हाड़ी मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसके लिए 4 विशेष टीम गठित की गई है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सहायता राशि का ऐलान किया है. परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 1 करोड़ रुपए की सहायता देंगे.
जानकारी के मुताबिक (Crime) मृतक सब इंस्पेक्टर बूमिनाथन नवलपट्टू थाने में पदस्थ थे. शनिवार की रात गश्त पर निकले थे. तभी उनकी नजर दोपहिया वाहन से एक बकरी चुराने की कोशिश करने वाले 2 लोगों पर गई. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर ने उनका पीछा किया.
सुनसान जगह पर दिया घटना को अंजाम
जब बूमिनाथन ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. बदमाशों ने हंसिया निकालकर बूमिनाथन की हत्या कर दी. बदमाशोंं ने घटना को सुनसान जगह पर अंजाम दिया था. सुबह जब इलाके के लोगों की नजर बूमिनाथन के शव पर पड़ी तब उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी.
चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
(Crime) सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बूमिनाथन को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बूमिनाथन की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए चार विशेष टीमें गठित करने का ऐलान किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा