Crime: राजधानी के VVIP इलाके में नामी बिल्डर की हत्या, घर में घुसकर बेरहमी से रेता गला

नई दिल्ली। राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइंस इलाके की एक आलीशान कोठी में नामी बिल्डर का मर्डर हुआ है। बिल्डर की पहचान राम किशोर अग्रवाल (77) के रूप में हुई है. बदमाशों ने कोठी के अंदर घुसकर चाकू से गोदकर और फिर गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. 

राम किशोर अग्रवाल का प्रॉपर्टी का काम था. परिवार में इनका बेटा, बहू, पोती के अलावा एक बेटी है. परिजनों के मुताबिक, वारदात के समय सब सो रहे थे. नीचे वाले फ्लोर पर वह अकेले रहते थे और बेटा बहू पहली मंजिल पर थे.

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आज सुबह 6:52 एक शख्स ने फोन कर बताया कि किसी ने उसके पिता का गला रेत दिया है. उसे मदद की जरूरत है. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि 77 साल के राम किशोर अग्रवाल की मौत हो गई. मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह 6:40 बजे उसने अपने पिता को बिस्तर पर पड़े हुए देखा और उन पर चाकू से 4 वार किए गए थे.

बेटे ने बताया कि कुछ गत्ते के डब्बों में कैश भी था जो गायब है. यहां कितना पैसा था, इसका पता लगाया जा रहा है. कोठी के बाहर तैनात गॉर्ड ने बताया कि उसने दो लोगों को भागते हुए देखा था. पुलिस ने हत्या और लूट का केस दर्ज कर लिया है पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है.

Exit mobile version