क्राईम
Crime: अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

पेंड्रा। (Crime) mसोशल मीडिया पर युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने और शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले आरोपी को पेंड्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भिलाई निवासी जितेंद्र कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र का है. युवती ने पुलिस को बताया कि पैसे लेने के बाद भी मेरी सोशल मीडिया आईडी को हैक कर लिया. उसने मेरी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी. सोशल मैसेजिंग एप में भी विडियो को वायरल करने वाला था. हालांकि फोन करके मना करने पर वीडिया को डिलीट कर दिया.
इसके बाद भी मुझे शादी के लिए हमेशा ब्लैकमेल करने लगा. गांव में आकर बदनाम करने की धमकी भी देता था.



