Uncategorized

Crime: गैंगरेप के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपहरण कर नाबालिग की लूटी अस्मत, 5 घंटे के भीतर पुलिस को मिली सफलता

संजय गुप्ता@कोरिया। (Crime) नाबालिग बालिका का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस महज 5 घंटो में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

(Crime) कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया 24 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे पीडिता अपने परिवार वालो के साथ दुर्गा पूजा देखने शिवधारा बिहारपुर मंदिर गई थी। रात लगभग 11 बजे मंदिर के पास ही अपने ममेरा भाई से बातचीत कर रही थी। इसी दौरान 4 लडके धीरज , लक्ष्मण , रंजित , बिहारी आकर यहां क्या कर रहे हो कहकर विवाद करने लगे और पीड़िता के ममेरे भाई को वहां से भगा दिये। उसके बाद पीडिता को उठाकर जंगल तरफ ले जाकर चारो आरोपियों द्वारा पीडिता के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

Corona: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन को लेकर गुड न्यूज, बुजुर्ग व युवाओं पर करेंगा असर, आया ये परिणाम

(Crime) पूरी घटना रात 11.30 बजे से 02.20 तक की है। घटना के बाद पीड़िता जैसे तैसे सुबह 5 बजे अपने घर पहुंची।डर के कारण उसने अपने साथ हुई बलात्कार की जानकारी किसी को नही दी लेकिन शाम को उसने परिजनों को पूरी बात बता दी जिस पर पीड़िता के परिजन उसे लेकर रात 9 बजे मनेन्द्रगढ़ थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 362/2020 धारा 376 ( घ ) ( क ) ( 2 ) ( ढ ) भा 0 द 0 वि 0 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4,6 पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की।

Chhattisgarh: इंजीनियर पर गिरी गाज, तो ठेकेदार पर लगा भारी भरकम जुर्माना, पढ़िए पूरी खबर

नाबालिग के साथ हुए अपहरण और सामुहिक दुष्कर्म की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला एवं एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उके को तत्काल घटना की सूचना दिया गया। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के द्वारा स्वयं थाना आकर केस की मोनीटरिंग की गयी। जिसमें एसडीओपी कर्ण उके के साथ अलग अलग तीन टीमें बनाकर घेराबंदी कर रिपोर्ट के 5 घण्टे के अन्दर आरोपियो को बिजूरी मध्यप्रदेश थाना केल्हारी क्षेत्र छत्तीसगढ़ एवं बिहारपुर से आरोपियो को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने शराब के नशे में बलात्कार की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button