
पाटन। (Crime) पुलिस ने 36 घंटे के भीतर शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इधर पुलिस ने 36 घंटे के भीतर चालान पेश करने का छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है।
(Crime) जानकारी के मुताबिक नाबालिग के पिता ने थाना पाटन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाना का मामला दर्ज कराया। (Crime) नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के लिए रिपोर्ट दर्ज कर लिया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। और जान पहचान के लोगों से पूछताछ में जुट गए। इसी बीच पुलिस को नाबालिग की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने संदेही चंद्रभान पोयाम के कब्जे से नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। फिर उसे जेल भेज दिया गया।