रायपुर। (Crime) राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अब विधानसभा थाना इलाके में जोगी कांग्रेस के छात्र संगठन के ग्रामीण अध्यक्ष अजय देवांगन पर नशे में धूत युवकों ने जानलेवा हमला किया। ग्रामीण अध्यक्ष बीती देर रात अपने घर जा रहा था। तभी चांदनी चौक के पास 3 युवक मोबाइल और पर्स छीनने लगे।
(Crime) विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। फिर फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों ने अजय देवांगन को मेकाहारा अस्पताल ले गए। (Crime) जहां ग्रामीण अध्यक्ष की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
10 से ज्यादा बड़ी वारदातों आई सामने
पिछले 2 महीनों में नशेड़ी गैंग के चाकूबाजी की 10 से ज्यादा बड़ी वारदातें सामने आ चुकी है। आईबीसी 24 नशे के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चला रहा है। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस लूटपाट में शामिल तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।