Crime: चाकूबाजी से कांपे लोग, बीच बचाव के लिए गए दोस्त पर वार, इलाज के दौरान तोड़ा दम
खरोरा। (Crime) राजधानी में चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना बीते शुक्रवार की है. गुरूघासीदास जयंती समारोह के बीच चाकूबाजी की घटना घटित हुई थी.
(Crime) घटना खरोरा थाने के ग्राम बेलदार सिवनी का है। बीते शुक्रवार को गुरु घासीदास जयंती समारोह चल रहा था. (Crime) इसी दौरान प्राथमिक शाला के पीछे बैठकर 4 दोस्त शराब पी रहे थे. उसी बीच दो चचेरे भाई पुष्कर राजपूत और महेश राजूपत के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद को बढ़ता देख ईसलाइल कुरैशी बीच बचाव के लिए आया। लेकिन पु्ष्कर राजपूत ने उसी पर चाकू से हमला कर दिया।
Mungeli प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, धान खरीदी में हो रही परेशानी पर कही ये बात
पेट में चाकू लगने से ईसलाईल वहीं गिर गया. इसके बाद 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से उसे सीएससी खरोरा लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. समाचार लिखे जाने तक खरोरा पुलिस ने आरोपी की तलाश कर गांव में घेराबंदी कर दी है.