Crime: वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने वारदात में परिचित के होने की जताई आशंका, 2 बेटों के रहते हुए अकेले रहती थी वृद्धा

बलौदाबाजार। वृद्धा की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने किसी परिचित के द्वारा हत्या करने की आशंका पुलिस ने जताई है। बताया जा रहा है कि रात को सोने से पहले सामरिन बाई अंदर से दरवाजा बंद कर सोई थी। पुलिस के मुताबिक दरवाजा अंदर से खोला गया था। क्यों कि सामरिन बाई हत्यारे को जानती थी। मौके से हथियार नहीं मिला है। हत्यारा अपने साथ जो हथियार लेकर आया था उसे वारदात के बाद लेकर चला गया। हत्या की साजिश रचने की आशंका पुलिस ने जताई है।
मृतिका के 2 बेटे है फिर भी रहती थी अकेले
महिला सामरिन बाई के दो बेटे हैं। दोनों बेटे उससे अलग ही रहते हैं। बड़ा बेटा अपनी ससुराल में रहता है, तो दूसरा अपने परिवार के साथ गांव में ही घर से करीब डेढ़-दो किलोमीटर रहता है। पुलिस को वारदात में किसी परिचित पर ही हत्या का संदेह है। वारदात के बाद मकान में लूट और छीना-झपटी के निशान नहीं मिले हैं। इसके चलते वारदात के पीछे हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।