देश - विदेश
बैंक फ्रॉड के आरोप से घिरी पेन बनाने वाली कंपनी ये कंपनी, CBI ने की FIR, 750 करोड़ रुपये का फ्रॉड!

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रोटोमैक ग्लोबल और उसके निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पेन बनाने वाली कंपनी पर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के गठजोड़ (consortium) का कुल 2,919 करोड़ रुपये का बकाया है. इसमें इंडियन ओवरसीज बैंक का हिस्सा 23 फीसदी है.
सीबीआई को बैंक की ओर से मिली शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी को 28 जून 2012 को 500 करोड़ रुपये की नॉन-फंड बेस्ड क्रेडिट लिमिट की मंजूरी दी गई थी. जबकि, 750.54 करोड़ रुपये की बकाया राशि में चूक के बाद खाते को 30 जून, 2016 को गैर-निष्पादित आस्ति (NPA) घोषित कर दिया गया था.