Crime: शिवरीनारायण मेले में मर्डर, भीड़ के बीच अज्ञात शख्स ने चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, गंभीर रूप से घायल युवक ने रास्ते में तोड़ा दम

जांजगीर-चांपा। जिले के खरौद गांव राज देवांगन(25) का रहने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ शिवरीनारायण मेला घूमने निकला था। भीड़ में ही किसी अज्ञात शख्स ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार किया। फिर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राज को तुरंत ही पहले शिवरीनारायण के अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया था।
बिलासपुर ले जाने के दौरान ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि उसके शरीर के कई हिस्सों से काफी खून बह चुका था। जिसके चलते उसकी जान चले गई। घटना रविवार की है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। शव का सोमवार को ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। वहीं पुलिस उसके दोस्तों से भी इस केस में पूछताछ कर रही है।