Crime: मां बेटी की जान की भीग मांगते रही, मगर नहीं पसीजा आरोपियों का दिल, ताऊ, चाचा और पिता ने दी खौफनाक मौत….जानिए क्या है पूरा मामला

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पसंद के लड़के से शादी की जिद पर परिवार ने बेटी को खौफनाक मौत दी. मां बेटी को बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन हत्यारों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को घर के पास खेत में फेंक कर तीनों फरार हो गए. अब पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. यह मामला गोपालगंज के कोटवा गांव का है.
जानकारी के मुताबिक बेटी किरण (19) मशानथाना गांव के एक युवक से प्रेम करती थी. उसी से शादी करना चाहती थी. लड़का भी तैयार था, लेकिन किरण के पिता इंद्रदेव राम उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे. मां ने बताया, किरण ने अपने पसंद के लड़के से शादी की बात कही. परिवार को वह लड़का पसंद नहीं था. इस पर परिवार उसके खिलाफ हो गया. रविवार रात उसके पिता, उसके चाचा और बड़े पापा घर पहुंचे. सब उसको मारने-पीटने लगे. बेटी को बचाने आने पर मुझे भी पीटने लगे.
CBI को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण 7 दिन की हिरासत, दिल्ली की अदालत ने सुनाया फैसला
किरण जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी. मां बेटी के जान की भीख मांगने लगी, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. बेटी को पकड़ लिया. चाचा अमरदेव राम और बड़े पिता आराज्ञा राम ने हाथ-पैर पकड़ा और पिता ने गला रेत दिया. मौके पर ही किरण ने छटपटाते हुए दम तोड़ दिया. आरोपी शव को उठाकर घर के पास खेत में फेंककर फरार हो गए. ऑनर किलिंग की सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस गांव पहुंची. मां के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.