रायपुर

Lockdown से बढ़ा शहरों में अपराध…गृहमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा…पुलिस को दिए ये निर्देश

रायपुर। (Lockdown) गृहमंत्री ताम्रध्वज साहूने कहा कि लॉकडाउन के बाद शहरों में अपराध बढ़ा है। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की वापसी और ठेले वालों से रोज़गार छिन गया है। (Lockdown) उन्होंने कहा कि हमने गांवों में मनरेगा के तहत रोज़गार दिया है, पर शहरों में रोज़गार की कमी के कारण अपराध बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ने के कई कारण है. परिस्थितियों की कारण से अपराध बढ़ रहा है।

Dhamtari: आबकारी विभाग की कार्रवाई….अलग-अलग स्थानों पर टीम ने दी दबिश….38 लीटर कच्ची महुआ बरामद

(Lockdown) गौरतलब है कि  गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Dhamtari: बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन कर रहा था नशीली दवाईयों का विक्रय….मेडिकल संचालक गिरफ्तार…

 ने कहा है कि अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस एक्शन में दिखे। उन्होंने कहा कि हर थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से रात्रिकालीन गश्त की जाए। मेडिकल और आबकारी अधिकारियों से समन्वय कर नशीली पदार्थो और अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्यवाही की जाए।

Related Articles

Back to top button