JEE Advanced 2021: मृदुल अग्रवाल ने किया टॉप, अब तक के सर्वाधिक 360 में से 348 अंक किए हासिल

नई दिल्ली। (JEE Advanced 2021) ‘ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस’ (JEE) परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए। परीक्षा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली जोन के मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है जबकि लड़कियों में दिल्ली जोन की काव्य चोपड़ा ने सबसे ज़्यादा अंक लेकर बाजी मारी है।
जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने जेईई एडवांस्ड में अब तक के सर्वाधिक नंबर पाकर आल इंडिया टॉप किया है. उन्होंने जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में अब तक के सर्वाधिक 360 में से 348 अंक हासिल किए हैं. एलन करियर इंस्टीट्यूट के छात्र मृदुल अग्रवाल ने 360 में से 348 अंक यानी 96.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. (JEE Advanced 2021) इससे पहले मृदुल ने जेईई मेन्स में भी टॉप किया था.
Breaking: सिंघु बॉर्डर पर युवक की बेरहमी से हत्या, एक हाथ भी काटा, लाश को बैरिकेड से लटकाया
गौरतलब है कि (JEE Advanced 2021) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नो लॉजी (IIT) खड़गपुर ने आज 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे JEE Advanced 2021 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुुए उम्मीनदवार अपने रिजल्ट् आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं. छात्र अपने JEE Advanced रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक करें.
जेईई एडवांस रिजल्ट के साथ-साथ IIT खड़गपुर ने ऑल इंडिया टॉपर्स की लिस्टक समेत अन्य जानकारी भी जारी की हैं. IIT प्रवेश परीक्षा 3 अक्टूबर को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.