Crime: पति ने इसलिए पत्नी को मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

गरियाबंद। (Crime) बुजुर्ग ने इसलिए अपनी पत्नी को इतना पीटा कि उसने तंबाकू देने से मना कर दिया. पति की पिटाई से उसकी पत्नी घर से बाहर की ओर भागी. भागते वक्त वह एक नाली नुमा गड्ढ़े में गिर गई. रातभर नाली में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई.

Chhattisgarh: हंगामे के भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र, विधानसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित, 5 दिन का काम 2 दिन पहले समाप्त

जानकारी के मुताबिक मामला मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट गांव का है. 11 दिसंबर को नशे में धुत आरोपी फूल सिंह नेताम ने अपनी पत्नी रामुला बाई से तंबाकू मांगा. मगर उसने नहीं दिया. जिससे फूल सिंह नाराज हो गया. रसोई में पड़ी अधजली लड़की से उसके सिर ताबड़तोड़ वार कर दिया. इसके साथ ही उसकी दाहिनी आंख पर वारकर उसे फोड़ दिया. पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए घर से निकलकर बाहर की ओर भागी. एक नाली नुमा गड्ढ़े में गिर गई. उसकी हालत काफी खराब थी. जिससे वो नाली से बाहर भी निकल पाई. वहीं उसकी मौत हो गई. मृतिका एवं आरोपी के बेटे रामजी नेताम ने घटना की जानकारी मैनपुर पुलिस को दी थी. उसके बाद पुलिस ने जांच की और मृतिका रामूला बाई के पति फूलसिंह ने अपना जुर्म कबूल लिया.

Chhattisgarh: चन्द्रदेव राय की तबीयत बिगड़ी, रामकृष्ण में भर्ती, भिलाई चुनाव प्रचार में गए थे संसदीय सचिव

नशे में धुत फूलसिंह को इस बात का होश नहीं था कि उसकी पत्नी घायल अवस्था में गड्ढे में जा गिरी है. उसने मृत हालत में अपनी पत्नी को नाली नुमा गड्ढ़े में देखा. और सबसे अपनी पत्नी के मायके जाने की बात कहनी शुरू कर दी. आरोपी के बेटे ने जब मैनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी, तब मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Exit mobile version