कानूनी कार्यवाही को लेकर बोले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, कहा-कसम खाते रहो ..थोड़ा शर्म करो लाखों महिलाएं आंदोलन कर रही

रायपुर। प्रदेश में इन दिनों भाजपा के गंगाजल यात्रा को लेकर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं । कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस द्वारा वादाखिलाफी को लेकर लीगल नोटिस भेजने के चेतावनी को लेकर के पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाते रहो. थोड़ा शर्म करो 4 साल हो गए। कांग्रेस सरकार को मगर वादा से अब तक पूरा नहीं किए लाखों मालाएं आंदोलन कर रहे हैं ।
आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर के गंगाजल सम्मान यात्रा निकाल रही है और लोगों के बीच जाकर के डॉ रमन सिंह कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार ने गंगाजल की कसम खाकर के प्रदेश में शराबबंदी और बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था। मगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार को 4 साल होने वाले हैं अब तक कांग्रेस की सरकार ने वादा पूरा नहीं किया
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयानों को कांग्रेस नेताओं ने ठहराया गलत
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयानों को गलत बताया। इसके साथ ही दुष्प्रचार का आरोप भी लगाया। कांग्रेस नेता का कहना है कि 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले गंगाजल की कसम खाकर सिर्फ किसानों का कर्जा माफ करने का संकल्प लिया था। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम बनते ही कुछ घंटों में किसानों का कर्जा माफ का ऐलान किया
3 दिन के भीतर अगर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह अपने बयान को वापस नहीं लेते तो कांग्रेसी लीगल नोटिस भेजेगी
कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को चैलेंज किया है और उनके बयानों को गलत ठहराते हुए कानूनी नोटिस भेजने की चेतावनी दी है। अगर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 3 दिन के भीतर इस बयान को वापस नहीं लेते तो कांग्रेस लीगल नोटिस भेजने की तैयारी में ।