Crime: बेटी का सिर लेकर थाने पहुंचा पिता, पुलिस को बताई ये वजह…

हरदोई। (Crime) उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. एक पिता ने धारदार हथियार से अपनी बेटी का सिर काट डाला। इतना ही नहीं बेटी का सिर कलम करके सिर हाथ में लेकर पैदल थाने गया। प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
(Crime) यह घटना पेंडतारा गांव का है। पिता ने धारदार हथियार से बेटी का सिर कलम कर दिया। इसके बाद जैसे ही उसने कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर चलना शुरू किया, (Crime) पूरे गांव में हड़कंप मच गया। दो किमी का पैदल सफर तय करने के बाद आरोपी मझिला थाने पहुंचा। यह थाना लखनऊ से 143 किमी दूर है।
थानेदार अनुराग वत्स के मुताबिक, पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। मृतका के अंतिम संस्कार की तैयार की जा रही है। आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी के परिजन के बयान लिए जा रहे हैं।